बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र, से मिलने वाली सभी सुविधाएं

आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों के साथ-साथ गर्भवती महिलाएं धात्री महिलाएं किशोरी बालिका वह 0 से 6 साल तक के सभी बच्चों के संपूर्ण विकास में आवश्यक लगभग सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। लेकिन आज हम केवल छोटे बच्चों आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली उन सभी सेवाओं के बारे में जानेंगे जो एक बच्चे को उसके जन्म से लेकर उनके 6 वर्ष का हो जाने तक प्रदान की जाती है। तो चलिए एक-एक करके सभी सुविधाओं के बारे में जानते हैं

गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सभी सुविधाएं- click here

आइए जानते हैं, कि आंगनवाड़ी केंद्र छोटे बच्चों को कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान करते हैं और उनसे उन्हें क्या-क्या लाभ मिलते हैं।

आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों को मिलने वाली सभी सुविधाएं व लाभ

पोषाहार :-

पोषाहार में हम आपको बताने वाले हैं, कि बच्चों को आंगनवाड़ी में क्या-क्या पोषाहार (आहार) मिलता है, व कितना राशन मिलता है, इसके साथ और जानेंगे कि,आंगनवाड़ी में कितने साल तक के छोटे बच्चों को राशन मिलता है, इसको भी हमने तीन भागों में विभाजित किया है और वर्तमान 2024 में जो पोषाहार दिया जा रहा है उसको हमने तीन नंबर पर बताया है

Anganwadi Workers Bharti 293: आंगनबाड़ी में नई भर्ती जारी,10वीं पास करे, जल्द 2024 – click here

1.महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन आने वाले समय के बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत पूरक पोषाहार की आपूर्ति एवं वितरण हेतु खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू किया गया था इसके बाद भारत सरकार के द्वारा पूरक पोषक नियमावली 2015 एवं 2017 जारी की गई इस अधिनियम के तहत 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों को एक वर्ष में 300 दिन शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण वह सूक्ष्म पोषक तत्वों से भरपूर पोषण उपलब्ध करवाया जाता है

प्रति दिन/प्रति लाभार्थीसामान्य लाभार्थीकम वजन वाले लाभार्थी
कैलोरी (kg)500800
प्रोटीन (gm)12-1520-25
भारत सरकार द्वारा निर्धारित दर8.0012.00
मासिक प्रावधान (रू.में)200.00300.00

2. कोरोना महामारी के समय आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0 से 6 वर्ष तक के अर्थात 6 माह से 6 वर्ष तक के बच्चों को स्वच्छ वायरस मुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2020 ,अप्रैल माह से टेक होम राशन (THR) की शुरुआत की गई। जिसके अंतर्गत बच्चों को गेहूं चना दाल चावल आदि खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है:- जो निम्न अनुसार है

सामग्रीमात्र (ग्राम में) सामान्य लाभार्थीकम वजन वाले लाभार्थी
गेहूं12502000
चावल12501500
चना दाल20003000
कुल45006500
निम्न सामग्री आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा गृह संपर्क के दौरान 0 से 3 वर्ष 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को उपलब्ध करवाई जा रही है।

3.व वर्तमान में अब 2024 में आंगनबाड़ी केंद्रों पर वर्ष तक के बच्चों को हर महीने निम्न पोषाहार प्रदान किया जा रहा है:-

पोषाहार का नाम6 माह से 3 वर्ष के बच्चों के लिए
फोर्टीफाइड न्यूट्री मीठा दलिया480 gm
फोर्टीफाइड मूंग दाल चावल खिचड़ी 480 gm
फोर्टीफाइड सादा गेहूं दलिया 540 gm
फोर्टीफाइड बालाहार मिक्स 1.375 gm
पोषाहार का नाम 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों के लिए
मीठा मुरमुरा 780 gm
नमकीन मुरमुरा720 gm
फोर्टीफाइड मूंग दाल चावल खिचड़ी 540 gm
फोर्टीफाइड न्यूट्री मीठा दलिया480 gm
उपमा प्रीमिक्स480 gm
Rajasthan Anganwadi Bharti 2024: जिले वार भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी – click here

टीकाकरण (टीके) vaccination

0-3 वर्ष व 3-6 वर्ष तक की आयु के आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को अर्थात लाभार्थियों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अर्थात एएनएम की द्वारा प्रतिरक्षण टीकाकरण की सेवा प्रदान की जाती है। और बच्चों का यह टीकाकरण आंगनबाड़ी केंद्र पर हर महीने में किसी एक दिन मुख्य थे गुरुवार को टीकाकरण का आयोजन किया जाता है, अर्थात टीके लगाए जाते हैं। टीकाकरण के साथ-साथ अन्य सुविधाएं भी बच्चों को आंगनवाड़ी पर आसानी से प्राप्त हो जाती है।

आंगनबाड़ी केंद्र पर होती है बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच (regular health checkup)

वैसे तो आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के स्वास्थ्य की नियमित जांच होती रहती है लेकिन इनमें मुख्यतः बच्चों का वजन उनकी लंबाई और उनको कुपोषण से बचने के लिए उचित पोषण व सलाह दि जाती हैं, और साथ-साथ उनकी वृद्धि की निगरानी भी रखी जाती है। जिसमें यदि कोई बच्चा कुपोषण का शिकार या उसकी वजन व लंबाई अत्यधिक कम पाई जाती है, तो उस बच्चे को अलग से सारी सुविधाएं दी जाती है ताकि बच्चों का कुपोषण से बचाव हो सके और आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता व सहयोगिनी के द्वारा उसकी तब तक निगरानी रखी जाती है, जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता है। जोकि उनके जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण सुविधा है।

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 2024: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे ₹2500 हर महीने और फ्री में स्वास्थ्य जांच – click here

बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा (nutrition and health education)

आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को 0 माह अर्थात जन्म से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान की जाती है, जिसके अंतर्गत उनके माता-पिता को पौष्टिक भोजन बनाने और भोजन को सुरक्षित रखने, मौसमी बीमारियों से बचाव एवं खानपान की सामग्री के सुरक्षित रखरखाव की व्यावहारिक जानकारी दी जाती है। ताकि बच्चे को उचित समय पर सही पोषण मिल पाएं और बच्चे को पोषण से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े और साथ साथ बच्चों को कुपोषण का शिकार बनने से बचाया जा सके।

(PMMVY) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन 2024. (PM Matritva Vandana yojana Online apply 2024) – click here

Q.1 आंगनवाड़ी केंद्र क्या है?

आंगनवाड़ी केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे केंद्र हैं जो छोटे बच्चों के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए सेवाएं प्रदान करते हैं।

Q.2 आंगनवाड़ी केंद्र में किस आयु वर्ग के बच्चे आते हैं?

आंगनवाड़ी केंद्र में 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चे आते हैं।

Q.3 आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं?

बच्चों को पोषण युक्त भोजन, स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण, प्रारंभिक शिक्षा, और स्वच्छता के बारे में जानकारी मिलती है

Q.4 आंगनवाड़ी केंद्र में दी जाने वाली शिक्षा किस प्रकार की होती है?

यहां बच्चों को खेल-खेल में प्रारंभिक शिक्षा दी जाती है, जिसमें रंगों, आकारों और संख्याओं की पहचान शामिल है।

Leave a Comment