कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना : 2023, ऑनलाइन आवेदन(Kalibai Scooty Yojana : Online Apply)

(कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023) क्या है, ऑनलाइन आवेदन, लास्ट डेट, योजना शुरू कब हुई, (छात्राएं अपना अपना नाम चेक करें)( पात्रता, योजना में लाभार्थि, क्या क्या लाभ मिलेगा, दस्तावेज, आधिकारिक वेबसाइट, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर) (Kalibai bheel Meghavi eghavi Chhatra Scooty Yojana: 2023) (Online Apply, Last date, Check Name, List, Registration)(Last date, Eligibility, Documents, Benefits,) (Official Website, Toll free Helpline Number)

हमारे देश की सरकारें लगातार लड़कियों एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत करती रहती है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने भी बेटियों के लिए एक कल्याणकारी योजना जिसका नाम “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना” है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार अब स्कूल में पढ़ाई करने वाली होनहार छात्राओं के लिए, इस योजना के अंतर्गत लाभ प्रदान करेगी। राजस्थान सरकार इस योजना के अंतर्गत राजस्थान में कुछ चुनिंदा समुदायों की होनहार छात्राओं (बेटियों को) फ्री में स्कूटी देने का निर्णय लिया है। इस योजना के अंतर्गत लाभ अर्थात स्कूटी प्राप्त होने से प्रदेश की छात्रों को आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और वे अच्छी पढ़ाई लिखाई करके अपने लक्ष की ओर आगे बढ़ेगी और उन्हें हासिल करेंगी । लक्ष्य को हासिल करके बिटिया अपने साथ-साथ अपने परिवार, समाज व अपने प्रदेश का नाम रोशन करेगी। तो आइए, आगे हम विस्तार से जानते हैं, कि राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है, और राजस्थान कालीबाई भील मेधावी स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करें।

योजना का नाम काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
किसके द्वारा शुरू हुईराजस्थान सरकार के द्वारा
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने
कहां शुरू हुईराजस्थान राज्य में
उद्देश्य छात्राओं को फ्री में स्कूटी देना
योजना का बजटप्रतिवर्ष 30,000 छात्राओं को लाभ
लाभार्थीराज्य के कुछ समुदायों की होनहार छात्राएं
आधिकारिक वेबसाइटयहां देखें
हेल्पलाइन नंबर0141-2706106

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2023 (What is Kalibai bheel Meghavi Chhatra Scooty Yojana 2023 )

कालीबाई फ्री स्कूटी योजना की शुरुआत, राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई है। इस योजना का पूरा नाम राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना है। जैसा कि इस योजना के नाम से ही स्पष्ट होता है की योजना के अंतर्गत पढ़ने में होनहार बेटियों को राजस्थान सरकार की माध्यम से फ्री स्कूटी दी जाएगी। योजना के अंतर्गत राजस्थान की कुछ विशेष जातियों की छात्राओं को ही लाभ प्रदान किया जाएगा, जिसमें अल्पसंख्यक श्रेणी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति सामिल है। राजस्थान सरकार ने निर्णय किया है कि, राजस्थान के हर जिले से निश्चित मात्रा में ही होनहार छात्राओं का चयन होगा और उन्हें ही फ्री स्कूटी प्रदान की जाएगी। योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार हर वर्ष 10000 से भी अधिक छात्राओं को इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत फ्री स्कूटी का वितरण किया जाएगी। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत प्रदेश की अलग-अलग वर्गों में पढ़ने वाले छात्राओं जैसे- विज्ञान वर्ग, कला वर्ग, तथा कॉमर्स के लिए सरकार ने अलग अलग पर्सेंट नम्बर निर्धारित किए हैं, जिससे आधार पर छात्राओं को फ्री में स्कूटी प्रदान कि जाएगी। इस योजना में सरकारी व प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाली सभी छात्राएं पात्र होंगी। स्कूटी प्राप्त करने के लिए छात्रों को ₹1 भी देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि, इस योजना के तहत उन्हें बिल्कुल फ्री में स्कूटी प्रदान की जाएगी।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना: इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की छात्राओं(बेटियों) को सरकार देगी 40,000 रुपये तक कि प्रोत्साहन राशि। आवेदन करने व अधिक जानकारी हेतु दी गई लिंक पर क्लिक करें।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की लास्ट डेट (Last Date): 19 अगस्त 2023

ताजा खबरों के अनुसार इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। जहां पहले इस योजना की तारीख 8 अगस्त बताई गई थी, अब इसे बढ़ाकर 19 अगस्त कर दिया गया है।

अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो 19 अगस्त से पहले पहले कर सकेंगे।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का उद्देश्य क्या है (Purpose Of Scheme)

इस “कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना” का मुख्य उद्देश्य यही है, कि राजस्थान राज्य में लड़कियों (बेटियों) की साक्षरता दर में तेजी से विकास लाना है, जिससे राजस्थान राज्य लड़कियों की साक्षरता दर में सबसे पहले नंबर पर आ सकें। क्यों कि हम जानते हैं कि, देश में अल्पसंख्यक समुदायों एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातियों की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं रहती है। ऐसे में इन परिवारों की होनहार बेटियां पढ़ाई की इच्छा तो रखती है, परंतु उचित व्यवस्था एवं साधन नहीं मिल पाने कि वजह से उन्हें कई बार पढ़ाई छोड़ देनी पड़ती है। जिससे उनका सम्पूर्ण जीवन बर्बाद हो जाता है‌ इसी समस्या को दूर करने के लिए राजस्थान सरकार ने कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत की है। जिससे छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों, विद्यालयों, कॉलेजों तक आने-जाने में काफी आसानी होगी और उनकी पढ़ाई भी अधूरी नहीं रहेगी।

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की विशेषताएं (Features Of Kalibai Medhavi Chhatra Scooty Yojana)

  • इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की छात्राओं (बेटियों) को फ्री में स्कूटी प्रदान कि जाएगी, फ्री स्कूटी योजना की शुरुआत माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई है।
  • इस योजना की सबसे अच्छी विशेषता यह है, कि इस योजना में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में प्रति वर्ष लगभग 10000 से भी अधिक छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ अल्पसंख्यक समुदायों एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आने वाली छात्राओं (बेटियों) को ही फ्री स्कूटी दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के प्रत्येक जिलों में निश्चित मात्रा में ही छात्राओं को फ्री स्कूटी का वितरण किया जाएगा।
  • और इस योजना की दूसरी सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इस योजना के अंतर्गत छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर होगा व चयनित छात्राएं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है, उनको स्कूटी के बदले ₹40000 रुपए सीधे उनके बैंक खाते में जमा कर दिए जाएंगे।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना: 10 अगस्त से शुरू हो गए हैं फ्री मोबाइल मिलना।

कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में लाभ क्या क्या मिलेगा (Benefits)

इस कालीबाई मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में छात्राओं को फ्री स्कूटी (Scooty) के साथ साथ और भी फायदे मिलेंगे जो निम्न हैं –

  • स्कूटी के साथ-साथ एक हेलमेट
  • स्कूटी में 2 लीटर पेट्रोल
  • 1 साल का सामान्य बीमा
  • 5 वर्षीय तृतीय पक्ष का बीमा
  • व स्कूटी को छात्रा तक पहुंचाने का परिवहन खर्चा (किराया)

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में पात्रता (Eligibility of Kalibai bheel medhavi Chhatra Scooty Yojana)

  • इस फ्री स्कूटी योजना का लाभ प्राप्त करने के, लिए छात्रा को राजस्थान का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में केवल अल्पसंख्यक समुदायों, SC , ST, OBC व आर्थिक स्थिति कमजोर वर्ग की छात्राओं को लाभ दिया जाएगा।
  • लाभार्थी छात्रा के माता पिता, इनकम टैक्स (Income Tax) भरने के पात्र नहीं होने चाहिए।
  • छात्रा के परिवार की पारिवारिक सालाना इनकम 25 हजार से कम हो।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात ग्रेजुएशन के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना जरूरी है।
  • राजस्थान शिक्षा बोर्ड में अध्ययनरत छात्राओं, को कम से कम 60% प्रतिशत अंक व सीबीएसई बोर्ड में शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं को कम से कम 75% प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है।
  • अगर छात्रा 10वीं क्लास के प्राप्त अंकों के आधार पर स्कूटी हासिल कर चुकी है, तो उसे 12वीं क्लास में प्राप्त अंकों के आधार पर स्कूटी की जगह ₹40000 की आर्थिक सहायता लेने कि हकदार (पात्र) होगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवश्यक दस्तावेज (Important Documents)

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड या भामाशाह कार्ड
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12वीं क्लास की प्राप्त अंकों की मार्कशीट
  • अगर छात्रा दिव्यांग है, मेडिकल द्वारा जारी किया गया, दिव्यांगता का सर्टिफिकेट
  • अगर छात्रा ग्रेजुएशन कर रही है, तो ग्रेजुएशन प्रोग्राम में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन (Apply)

ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने के लिए आपको, हायर टेक्निकल एंड मेडिकल एजुकेशन, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करके ओपन कर लेना है।
  • ओपन करने के बाद आपको होम पेज पर 3 लाइन (=) दिखाई दे रही होंगी, उन तीन लाइनों पर क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के बाद बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें आपको ऑनलाइन स्कॉलरशिप (Online Scholarship) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना, क्लिक करते ही आपको स्कॉलरशिप पोर्टल (Scholarship Portal) वाले ऑप्शन में रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन के प्रकार में सिटीजन का सलेक्शन करके अपनी जन आधार भामाशाह या गूगल, किसी भी एक ऑप्शन से, अपनी कुछ जानकारी दर्ज कर लेनी है।
  • कारी दर्ज करने के बाद आपको सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, और उसके बाद आपको लोगिन (login)वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड के साथ कैप्चा कोड निश्चित जगह पर डालकर, और लोगिन (login) ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने कालीबाई भील मेधावी छात्रा योजना का, ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है। ऐसा करते ही आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फार्म में आपको महत्वपूर्ण जानकारियां अपने दस्तावेजों के अनुसार सही-सही निश्चित जगह में भर लेनी है और आप लोग डॉक्यूमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके सभी जरूरी दस्तावेजों को भी अपलोड कर लेना है।
  • फॉर्म कंप्लीट भर जाने के बाद आपको लास्ट में सम्मिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आवेदन फॉर्म भयकर,आप इस योजना में घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकेंगें।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की सूची में अपना नाम चेक करें (Check Merit List)

1.सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है।

2.होम पेज पर जाने के बाद आप स्कॉलरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देवें।

3.अब आपको (Final List of kalibai bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana) फाइनल लिस्ट ऑफ कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ऐसा करती ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।

4.अब जो पेज आपकी स्क्रीन पर ओपन होकर आया है उसमें आप लाभार्थी की सूची से संबंधित जानकारी देख सकते हैं।और अपना नाम चेक कर सकते हैं।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर (Toll Free Helpline Number)

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है, और कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन कैसे करें, यह सब जानकारी आसान भाषा में बताई है। इसकी बावजूद अगर आपको इस योजना में और अन्य किसी जानकारी प्राप्त करनी है या इस योजना के तहत किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।हेल्पलाइन नंबर – 0141-2706106

Q. कालीबाई बेल मेधावी छात्रा स्कूटी योजना का लाभ किसे मिलेगा?

Ans. राजस्थान प्रदेश, के विशेष वर्ग की छात्राओं को

Q. कालीबाई स्कूटी योजना में स्कूटी कब मिलेगी?

Ans. इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि सरकार ने 19 अगस्त रखी है। 19 अगस्त के कुछ समय बाद से ही स्कूटी मिलना शुरू हो जाएंगी।

Q. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना कब शुरू हुई?

Ans. 2022, दिसंबर।

Leave a Comment