ई श्रम कार्ड पोर्टल 2024, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (e Sharm Card Portal Registration in Hindi)

ई श्रम कार्ड पोर्टल 2024,( क्या है, इसके लाभ क्या क्या है, रजिस्ट्रेशन, श्रमिक कार्ड, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, दस्तावेज, ऑफिशियल वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, हेल्पलाइन नंबर)(e shram card portal registration 2023 in Hindi) (e Sharm Card Benefits, Eligibility, Documents, Online Apply ) (Official website, Helpline Number)

देश में मजदूरी व असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले देश के करोड़ों लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती हैं। इसी संदर्भ में हमारे देश की केंद्र सरकार (मोदी सरकार) ने’श्रमिक योजना’चालू की है। श्रमिक योजना भी एक ऐसे ही योजना है जो देश के ऐसे लोगों के लिए चालू की गई है जो मजदूर वर्ग या फिर असंगठित क्षेत्रों में कार्य करते हैं, दरअसल सरकार ने कामगारों के हितों को ध्यान में रखते हुए ‘ई श्रम कार्ड पोर्टल’ लॉन्च किया है, जिसके अंतर्गत लोगों को’ई श्रम कार्ड’बनवाया जा रहा है। श्रम मंत्रालय के अनुसार अब तक इस पोर्टल 2 करोड़ से अधिक श्रमिक (मजदूर) श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन (आवेदन) करा चुके हैं।

ई श्रम कार्ड पोर्टल 2023, (E-Sharm Card Portal in Hindi)

पोर्टल का नामई श्रम कार्ड पोर्टल (e SHRAM POR
घोषणा भारत सरकार द्वारा
किसने कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
कब शुरू हुई26 अगस्त 2021
लाभार्थी भारत देश के श्रमिक
उद्देश्य सभी श्रमिकों (मजदूरो)का डाटा एकत्रित करना

ई श्रम कार्ड पोर्टल क्या है (What is e Shram Card Portal)

हमारे देश के रोजगार मंत्री ‘भूपेंद्र यादव’ जी ने सन 2021 में में श्रमिक योजना का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने के लिए श्रमिक पोर्टल को लोंच किया था।इसमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बहुत ही आसान है, इसमें आप अपने आप को (सेल्फ रजिस्ट्रेशन) कर सकते हो। और ई श्रमिक योजना के अंतर्गत अपना श्रम कार्ड बनवा सकते हैं। जन स्वास्थ्य केंद्र और ई मित्र पर भी श्रम कार्ड बन रहें हैं। श्रमिक पोर्टल पर ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी कुछ जरूरी व निजी (पर्सनल) जानकारी देनी होती है, जिसके बाद आपका ई श्रमिक कार्ड बनकर तैयार हो जाता है। इस कार्ड की मदद से देशभर में मौजूद सभी श्रमिक, सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभों को आसानी से प्राप्त सकते हैं।

ई श्रम कार्ड का लाभ इन योजनाओं मे मिलेगा(Related Schemes)

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • नेशनल पेंशन स्कीम

ई श्रम कार्ड का लाभ रोजगार कि इन योजनाओं मे मिलेगा:-

  • मनरेगा
  • दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना
  • दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना
  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
  • प्रधान मंत्री एंप्लॉयमेंट जनरेशन योजना

ई श्रम कार्ड के फायदे(e Sharm Card Benefits)

  • भारत में मजदूरी व असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों के लिए श्रम योजना के अंतर्गत श्रमिक कार्ड जारी किया जाएगा जिससे उन्हें सरकार की किसी भी योजना का लाभ सबसे जल्दी प्राप्त होगा।
  • श्रमिक योजना के अंतर्गत लाभार्थी व्यक्ति को ₹200000 तक का का मेडिकल इंश्योरेंस मिलेगा, जिसके तहत अगर व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है,तो उसे ₹200000 रुपए कि आर्थिक सहायता और अगर वह आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे ₹100000 की आर्थिक सहायता मिलेगी।
  • श्रमिक कार्ड धारक व्यक्ति अपना बिजनेस शुरू करने के लिए बैंक से लोन प्राप्त कर सकता है।
  • सरकार ने श्रमिक योजना के अंतर्गत 404 करोड रूपए का बजट आवंटन किया है।
  • श्रमिक योजना के अंतर्गत जितने भी लोग इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन सभी को श्रमिक कार्ड दिया जाएगा, जिसमें कुल 12 अंक होंगे, और यह पूरे भारत देश में मान्य होगा।
  • कुछ राज्यों में तो श्रमिक कार्ड धारक व्यक्तियों को हर महीने 500 रुपए देने की सिफारिश भी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे प्रथम है

ई श्रम कार्ड पात्रता (Eligibility)

  • लाभार्थी भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  • लाभार्थी की उम्र 16 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले श्रमिकों को उसका लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • ऐसे श्रमिक जो ईपीएफओ और ईएसआईसी के मेंबर है उनको उसका लाभ नहीं मिलेगा।
  • मजदूर व असंगठित क्षेत्रों में मजदूरी करने वाले लोग जैसे:- रेहडी, निर्माण करने वाले श्रमिक,आदि को लाभ मिलेगा।

ई श्रम कार्ड दस्तावेज(Documents)

  • आधार कार्ड से लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर ( मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक हो)
  • आधार कार्ड संख्या
  • बैंक खाते का विवरण ( खाता संख्या, आईएफएससी कोड )
  • आय प्रमाण पत्र
  • मुल निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • फोटो पासपोर्ट साइज

ई श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन(Online Registration)

1: ई श्रम कार्ड,(अपने फोन से) रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप इस अधिकारिक लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आप ई श्रम पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

2: अब आप वेबसाइट के होमपेज पर registered on e Sharm के ओप्सन को दबाए (क्लिक करें)

3: क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड (ऐसे कि ऐसे ) भरना है ।

4: फिर आपको EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) और ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) की जानकारी भरनी है, और फिर Send OTP पर दबाए (क्लिक करें)।

5: आपकी फोन पर जो ओटीपी आया है उसे तय जगह पर भर दे और फिर (Submit)सबमिट पर दबाए (क्लिक)करें ।

6: फिर आपको आपकी आधार कार्ड नंबर को भर लेना है और OTP के ऑप्शन पर क्लिक करके और कैप्चा कोड को अच्छे से भर लेना है। और फिर निचे पुंछ रहे नियम और शर्तों से सहमत हूं बोक्स पर (✓) क्लिक कर देना है।

7: आपको फिर से Submit सबमिट को दबाना है और फिर जो OTP आया है उसे भरकर, Validate पर (दबाना है) क्लिक कर देना है।

8: स्क्रीन पर आपको अपनी फोटो अपलोड करने जानकारियां दिखाई दे रही होगी फिर आप Confirm to enter other details पर (दबाना है) क्लिक करना होगा।

9: अब पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको अपनी कई जानकारियां भरनी होगी, इसमें शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय, कौशल का स्वरूप, बैंक डिटेल , आदि को भरकर आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

10: फिर आपSelf declaration (प्रिव्यू) के बॉक्स पर चेक मार्क (✓) कर दे। फिर आपके द्वारा भरी गई सारी जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रही होगी उस पुरी जानकारी को आप एक बार अच्छे से जांच लें, ओर Submit पर (दबाए) क्लिक करना है।

11: फिर आपको OTP प्राप्त होगा, उसे निर्धारित जगह पर डाले और Verify बटन पर (दबाए) क्लिक करें।

12: और confirm ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आपको अपना ई श्रम कार्ड दिखाई दे रहा होगा।

13: इस कार्ड को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए download uan card वाले ओप्सन को दबाए (पर क्लिक करें। अब थोड़ी स देर में आपका ई श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

ई श्रम कार्ड में संशोधन कैसे करें(Updating Process)

ई श्रम कार्ड में संशोधन ( किसी गलती को सुधार )करने के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक पोर्टल मैं जाना होगा। ओर ऑलरेडी रजिस्टर्ड (already registered Update) पर (दबाए) क्लिक करें।

2: इसके बाद आपके सामने एक नया कुछ खुलेगा जिसमें आपको UAN number ( ई श्रम कार्ड के 12 अंक) जन्म तिथि, व कैप्चा कोड को(ऐसे कि ऐसे) भरकर (GENERATE OTP ) जनरेट ओटीपी पर (दबाए) क्लिक करें।

3: फिर OTP वेरिफाई करने पर आपके सामने एक जानकारी अपडेट करने वाला फोर्म ओपन होगा उसमें आपको जो भी जानकारी अपडेट करनी है, उसकी जानकारी देनी है।

4: ओर फिर इसके बाद अपडेट (Update) पर (दबाए) क्लिक कर दें । इस प्रकार आपको ई श्रम कार्ड मैं जो भी संसोधन करना है वह आसानी से हो जाएगा।

ई श्रम कार्ड हेल्पलाइन नंबर(Helpline Number)

अगर आपको ई श्रम योजना, ई श्रम पोर्टल व श्रमिक कार्ड में पंजीकरण से संबंधित सभी किसी भी प्रश्न या कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो उसके लिए हमने, नीचे आपको हेल्पलाइन नंबर दिए हैं,उन पर नंबरों पर आप संपर्क कर सकते हैं

हेल्पलाइन नंबर = 14434

ई मेल आईडी = eshram-care@gov.in

होम पेजयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें

Q. ई श्रम कार्ड कैसे बनवाएं?

Ans. ई श्रम कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर के।

Q. ई श्रम कार्ड कितने सालों के लिए वैध है?

Ans. इस कार्ड की वैधता जीवन भर के लिए है।

Q. क्या श्रमिक दुबारा,ई श्रम कार्ड में अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं

Ans. जी हां। अपडेट करने का सम्पूर्ण तरीका (स्टेप बाय स्टेप) हमने हमारे इस आर्टिकल मे बताया है, आप उसे पढ़कर आसानी से श्रमिक कार्ड अपडेट कर सकते हैं

Q. क्या ई श्रम पोर्टल मे रजिस्ट्रेशन (पंजीकरण) करने के लिए श्रमिक को कोई शुल्क देना होगा?

Ans. नहीं । ई श्रम पोर्टल में पंजीकरण के लिए श्रमिकों को एक रुपया भी नही देना होगा

अन्य पढ़ें:-

• आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान 2023,आवेदन फॉर्म

• (PMMVY) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन 2023.

• आंगनवाड़ी केंद्र

• आं.बा.महिलाएं ऐसे करें अपने केन्द्र का 100% मोबाइल वेरीफिकेशन। सबसे पहले!

Leave a Comment