प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2024, (PM Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana (PMSMASY) in Hindi)

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना 2024, ( क्या है, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर)( PM Surakshit Matritva Aashwasan Suman Yojana (PMSMASY) (kya hai, Online Apply, Online Registration, Benefits, Eligibility, Documents, Official Website, Helpline Number)

केंद्र सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाएं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य पोषण, सम्पूर्ण विकास आदि को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई योजनाएं लागू करती रहती है। इसी संदर्भ में केंद्र सरकार के द्वारा भारत की गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सम्मान योजना रखा गया है। इस योजना में गर्भवती महिलाएं व उनके बच्चों पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। तो आइए आगे हम इस आर्टिकल में जानते हैं कि, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना क्या है, और इस योजना में आवेदन कैसे करें ।

योजना का नामप्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
किसके द्वारा शुरू हुईकेंद्र सरकार के द्वारा
किसने शुरू कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थीगर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु
उद्देश्य देश की गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
हेल्पलाइन नंबर1800 180 1104

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना क्या है (what is PMSMASY Yojana)

केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना की शुरुआत देश कि गर्भवती महिलाओं तथा उनके बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सुरक्षा प्रदान करने के लिए की गई है। गर्भवती महिलाओं तथा उनके बच्चों के लिए ( नवजात शिशु ) सरकार इस योजना के अंतर्गत फ्री में स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं प्रदान करेंगी और यह सुविधाएं, गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों को अगले 6 महीने तक निशुल्क सुविधाएं प्रदान की जाएगी। क्यों कि देश में गर्भवती महिलाओं और (नवजात शिशुओं) की अधिकांश मृत्यु, उचित पोषण नहीं मिलने के कारण हो जाती है, इस योजना को सुरु करने से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में काफी कमी आएगी।

प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना। इस योजना के अंतर्गत, सरकार के द्वारा देश कि गरीब महिलाओं को फ्री में सिलाई मशीन दी जा रही है। इस योजना के बारे में और अधिक जानने के लिए दिए गए लिंक पर (दबाए) क्लिक करें।

PM सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का उद्देश्य (Objective)

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य तथा उनकी गर्भ में पल रहे बच्चे के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना है। क्योंकि कई गर्भवती महिलाओं की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण, उनको आवश्यक (उचित )पोषण नहीं मिल पाता है, जिससे गर्भवती महिला तथा उनके बच्चे के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों कि जान को खतरा रहता है। इसी खतरे को कम करने के लिए सरकार ने पीएम सुरक्षित मातृत्व सुमन योजना की शुरुआत की है। इससे देश में शिशु मृत्यु दर व गर्भवती महिलाओं की मृत्यु दर में कमी आएगी और महिलाएं सुरक्षित तौर पर तंदुरुस्त बच्चे को जन्म दे सकेंगे।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के लाभ (Benefits)

सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के अंतर्गत सरकार ने गर्भवती महिलाओं तथा उनके होने वाले बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य व उनका पूरा ध्यान रखने के लिए उनको कई सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी जो निम्न हैं –

  • योजना के अंतर्गत गर्भवती महिला के साथ-साथ उनके (जन्मे)पैदा हुई बच्चे का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा
  • भारत की केंद्र सरकार के द्वारा सामान्य तथा ऑपरेशन के द्वारा बच्चा पैदा (डिलीवरी) होने पर सभी खर्चे का भुगतान किया जाएगा।
  • गर्भावस्था के दौरान, दर्द होने पर महिलाओं को घर से अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सरकार गाड़ी (एंबुलेंस) उपलब्ध कराएगी, इसके लिए महिलाओं को ₹1 भी देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह गाड़ी (एंबुलेंस) सरकार के द्वारा निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • गर्भवती महिला के द्वारा बच्चा पैदा होने पर अगले 6 माह तक बच्चे तथा गर्भवती महिला की दवाइयां सरकार के द्वारा नि शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी।
  • सभी गर्भवती महिलाओं को बच्चा पैदा होने से पहले सभी टेस्ट करवाने होते हैं, इस योजना में शामिल महिलाओं को, उन टेस्टो को करवाने के लिए निशुल्क सुविधा सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • बच्चा पैदा होने पर यदि महिलाओं को किसी भी इलाज की जरूरत होती है, तो उसका सारा खर्चा सरकार के द्वारा उठाया जाएगा।

यहां तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, आगे और पढ़ें…

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सम्मान योजना में पात्रता (Eligibility)

इस योजना में केवल भारतीय गर्भवती महिला ही आवेदन कर सकती हैं।

इस योजना में 19 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाएं ही इस योजना में आवेदन कर सकती है।

इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ ऐसी महिलाओं को मिलेगा जो 1 जनवरी, 2017 के बाद गर्भवती (प्रेग्नेंट) हुई है।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में दस्तावेज (Documents)

  • महिला का आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन(Apply)

ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना में आवेदन करने के लिए गर्भवती महिलाओं को निचे सम्पूर्ण जानकारी आसान भाषा में दी गई है, इस जानकारी को पुरा ध्यान से पढ़ें-

  • सबसे पहले आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अपने फोन या कंप्यूटर में ओपन करना होगा, इसके बाद आप वेबसाइट के होम पेज पर चले जाएंगे।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना का लिंक दिखाई देगा, आपको उस लिंक पर क्लिक करना है, जिससे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
  • आपकी स्क्रीन पर जो नया पेज ओपन हुआ है, उसमें आपको कुछ आदेश दिए गए हैं। जिसमें नीचे आने पर आपको अप्लाई (Apply) पर (दबाए) क्लिक है।
  • अप्लाई पर क्लिक करते ही आपके सामने, इस योजना का आवेदन फॉर्म (आ जाएगा) ओपन होगा, जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी जैसे – आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारियां सही-सही भर लेनी है।
  • सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद आपको नीचे अप्लाइड डाक्यूमेंट्स का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर (दबाकर) क्लिक करके आप अपने दस्तावेजों को अपलोड डॉक्युमेंट (Upload Documents ) अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको नीचे ही नीचे सबमिट (Submit का ऑप्शन) लिखा हुआ है उस पर (दबाए) क्लिक करें। क्लिक करते हैं आपके मोबाइल पर एक ओटिपी आएगा।
  • उस ओटिपी में आए अंको को आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे रही एंटर ओटीपी ( Enter OTP) के बॉक्सो में दर्ज कर दे (लिख दे)।
  • इंटर (enter )करने के बाद अब आपको वेरीफाई (Verify) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिससे आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। और से संबंधित सारी सूचना आपके मोबाइल नंबर पर मिलती रहेगी।

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सम्मान योजना का हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number)

सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सम्मान योजना में लोगों को इस योजना में आवेदन करने से संबंधित या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या से समाधान पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये है। सरकार के द्वारा जारी टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 1800 180 1104 यह है।

होम पेज पर जाएंयहां पर क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट यहां पर क्लिक करें

हमारे आर्टिकल को यहां तक पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Q. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सम्मान योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?

Ans. . गर्भवती महिलाओं तथा उनके बच्चों के स्वास्थ्य संबंधित देखभाल करना।

Q. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना कब शुरू हुई?

Ans. अक्टूबर 2019 में

Q.प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना में कितने माह तक फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है?

Ans. 6 माह।

अन्य पढ़ें:-

• महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023 (MSSCY)

• आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान 2023.

• ई श्रम कार्ड पोर्टल 2023, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.

• आंगनवाड़ी केंद्र।

Leave a Comment