(PMMVY) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन 2024. (PM Matritva Vandana yojana Online apply 2024)

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन,2024 (क्या है, उद्देश्य, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, फॉर्म कैसे भरें, दस्तावेज, लाभार्थी, हेल्पलाइन नंबर, ऑफिशियल वैबसाइट,एप डाउनलोड…)(pradhanmantri Matritva Vandana yojana(2024), kya hai, uddeshy, online apply,form kaise bhare , documents, labharthi, helpline number, official website, pmmvy aap download)

प्रधानमंत्री मातृ (मातृत्व)वंदना योजना क्या है(PM Matritva Vandana yojana kya hai)

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कि शुरुआत प्रधानमंत्री क्षी नरेंद्र मोदी जी के द्वारा की गई है। सरकार के द्वारा इस योजना के तहत “गर्भवती महिलाओं” को ₹6000 रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आप इस योजना में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।

ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र जाकर आवेदन भरकर जमा करवाकर इस योजना में शामिल हुआ जा सकता है।और ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सरकारी वैबसाइट (pmmvy.nic.in) पर जाकर फार्म भरना होगा।(फार्म कैसे भरना है पुरी जानकारी हम आपको आगे बताएंगे)

योजना का नामप्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (pmmvy)
कब शुरू हुई 1 जनवरी 2017 में
किसके द्वाराकेंद्र सरकार के द्वारा
किसने कीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने
विभागमहिलाओं और बच्चों के विकास मंत्रालय
योजना में लाभ₹6000./
लाभार्थीगर्भवती महिला
उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना।
हेल्पलाइन नंबर011-23382393, कॉल करें(सुबह 10 से शाम 6 बजे तक )
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmmvy.nic.in/
pmmvy एप डाउनलोड करें https://pmmvy.nic.in/apk/PMMVYsoft.apk

प्रधानमंत्री मातृ (मातृत्व) वंदना योजना का उद्देश्य (pm matritva Vandana Yojana objective)

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का उद्देश:- उन गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाना है ,जो मजदूर वर्ग से संबंध रखती हो ओर या जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो। उन्हें सरकार तीन किस्तों में,आर्थिक सहायता के रूप में ₹6000 रुपए प्रदान करती है। ताकि गर्भवती महिला और उनका बच्चा स्वस्थ रहें और उनकी आर्थिक मदद हो सके।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में पात्रता(pm matritva Vandana yojana Eligibility)

• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में केवल गर्भवती महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।

• सरकारी नौकरी करने वाली गर्भवती महिला इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगी।

• इस योजना में वही महिलाएं पात्र होंगी जो 1 जनवरी 2017 के बाद गर्भवती हुई है।

• इस योजना में आवेदन करने के लिए गर्भवती महिला की उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

• वही गर्भवती महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी जिनके द्वारा जन्मा बच्चा जीवित होगा। अगर बच्चे की पैदा होते ही मौत हो जाती है, तो उन गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

• आर्थिक रूप से कमजोर व मजदूर वर्ग की सभी गर्भवती महिलाओं को इस प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आवेदन कैसे करें(pm matritva Vandana yojana apply form) जाने यहां:-

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, व अन्य अधिकारी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना(pmmvy) में आवेदक महिलाओं का आवेदन (फार्म ) इस प्रकार भरें (online form):-

[ हमारे द्वारा दी गई जानकारी विस्तृत रूप में हैं ताकि आप अपने केन्द्र के (pmmvy) योजना के लाभार्थियों के आवेदन फॉर्म, आप खुद अपने फोन से,बिना किसी समस्या के आसानी से सफलता पुर्वक भर सकेहमारे द्वारा बताए गए तरीके को ध्यान से पढ़ें ]

• सबसे पहले आपको अपने फोन में गुगल पर pmmvy लिख कर सर्च (search) करना होगा । सर्च करते ही आपको सबसे उपर ‘महिला एवं बाल विकास विभाग ‘ की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmmvy.nic.in/ इस नाम से) दिखाई देंगी,आपको उस पर क्लिक करना है।(क्लिक का मतलब =अपनी अंगुली से एक बार दबाना है।)

• क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको बीच में एक रंग कि पट्टी में लॉगिन (login) लिखा हुआ दिखाई देंगा,आपको उस पर क्लिक click करना होगा

• क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां आपको निश्चित जगह पर ईमेल आइडी (Email), पासवर्ड, और कैप्चा कोड को भरना है। और फिर निचे लोगिन (login) वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिससे आप(pmmvy) के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे।

आप अपनी ‘ईमेल आइडी’ (Email) और पासवर्ड अपनी ‘सुपरवाइजर मैम’ से जान लेवे।

{ ये सामान्यतः ईमेल आइडी तो ANGव आपके आंगनबाड़ी कोड(शुरुआत में 0को हटाकर लिखना होता है।जैसे-ANG8109030… ओर पासवर्ड सामान्यतः Test@123… होते है}

ध्यान रहे :- कैप्चा कोड (जैसे- As6xYt) को भरते समय आपको छोटी-बड़ी ABcd का ध्यान रखना है। छोटी एबीसीडी abcd के अक्षरो को छोटी एबीसीडी में और बड़ी एबीसीडी ABCD के अक्षरो को बड़ी एबीसीडी में ही, लिखो।गलत भरने पर हर बार एक नया कैप्चा कोड आपके सामने आता रहेगा इसलिए इसे ध्यान से भरें।

डैशबोर्ड बोर्ड में आपको उपर की ओर =तीन लाईन दिखाई दे रही होगी उन लाईन पर आपको क्लिक click करना है फिर आपके सामने 6 ऑप्शन खुलेंगे जिसमे से आपको दूसरे (Dats entry) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्लिक करते ही,फिर से आपके सामने 6 ऑप्शन दिखाई देंगे जो इस प्रकार होंगे (फोटो में देखें:-निचे )

(*फार्म भरने पर ( सर्च बेनिफिशियरी )पर क्लिक करके लाभार्थी को उसके मोबाइल नंबर से पता कर सकते हो कि फार्म भरा है या नहीं।)

• डाटा एंट्री (data entry) वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने pmmvy योजना का फाॅर्म ओपन होगा जिसमे आपको लाभार्थि कि सारी जानकारी उनके डाक्यूमेंट्स में से देखकर सही सही भर देनी है।

*ध्यान दें=

• जीवित बच्चों की संख्या- यदि लाभार्थी महिला गर्भवती हैं तो 0 करो और यदि बच्चे का जन्म हो गया है तो 1 करो ।

• लाभार्थि का नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड के अनुसार होनी चाहिए।

• दस्तावेज = 8 दस्तावेजों में से आप एक दस्तावेज का चुनाव करें जो लाभार्थी के पास उपलब्ध है, उस दस्तावेज में से ( पहचान संख्या )देखकर, पहचान संख्या दर्ज करें। पहचान संख्या दस्तावेज में ऊपर की ओर लिखी हुई मिलेगी।

• फ़ोटो = पहचान संख्या भरने के बाद फिर उसी दस्तावेज की फोटो को अपने फोन से खैंचे, ओर उसे (चुज फाइल choose file के ऑप्शन पर क्लिक करके)अपलोड करें।

( फोटो अपलोड करते समय ध्यान रखें = फोटो की साइज़ 2MB से कम की होनी चाहिए, नहीं तो आपकी फोटो अपलोड नहीं होगी।

फोटो की साइज कम कैसे करे= आपको जो फोटो अपलोड करनी है उस फोटो का अपने फोन में स्क्रीनशॉट (screenshot) ले लेवें और फिर स्क्रीनशॉट वाली फोटो को अपलोड करें, वह आसानी से अपलोड हो जाएगी, क्योंकि स्क्रीनशॉट से फोटो की साइज कम हो जाती है।

• एमसीपी कार्ड विवरण में= इसमें पूछी गई जानकारी को, आप लाभार्थी के ‘ममता कार्ड’ में से देखकर भरें।

• यदि बच्चे का जन्म हो गया हो तो आपको बच्चे की जानकारी भरनी होगी जैसे. जन्म दिनांक, जन्म का स्थान, टीकाकरण की जानकारी.

• पता (address) = पते में आपको गांव का नाम और पिन कोड नम्बर दर्ज करना होगा।

*सबमिट (submit)=फिर आप फोन को सबमिट कर दें सबमिट करते ही आपके सामने लाभार्थी की सारी जानकारी आ जाएगी, फिर उस जानकारी को एक बार और जांच लें कि कोई गलत जानकारी तो नहीं दे दी, जांच करके फिर दोबारा उसे सबमिट कर दे।

सबमिट करते ही आपके द्वारा भरा हुआ फॉर्म आपकी महिला पर्यवेक्षक (सुपरवाइजर मैम )के पास चला जाएगा और फिर महिला सुपरवाइजर के द्वारा उस फार्म की जांच होगी और फिर वह फार्म आगे सीडीपीओ सर के पास सबमिट होगा। जिससे आगे की प्रक्रिया होकर लाभार्थी को ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ का लाभ प्राप्त हो सके।

आपने हमारी पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़ा आपका धन्यवाद: आगे ओर जाने

आंगनवाड़ी केंद्र और उसकि सेवाएं जाने

लाभार्थी महिलाएं :ऑफलाइन आवेदन कैसे करें(pmmvy yojana offline apply)

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY)ऑफलाइन आवेदन करने के लिए महिलाओं को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्रीय या स्वास्थ्य केंद्र जाना होगा।

  1. फिर आपको आंगनबाड़ी कर्मचारी,या‌ स्वास्थ्य कर्मचारी से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ले लेना है
  2. एप्लीकेशन फोन मे पूछी गई सभी जानकारी सही-सही निर्धारित जगह में दर्ज करनी है । फिर अपनी पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो को निर्धारित जगह पर चिपका दें और फोर्म में अपने सिग्नेचर(साइन) या अंगुठा लगा दे।
  3. फिर आप इस एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अपने सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी लगा (अटैच कर) दे और जमा करवा देना है। जिससे आप प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में ऑफलाइन आवेदन आसानी से कर सकेंगे।

लाभार्थी स्वयं भी प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (pmmvy) में अपने फोन से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है उसकी लिए लाभार्थी को सबसे पहले:

सबसे पहले लाभार्थी को महिला एवं बाल विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://pmmvy.nic.in/) पर जाकर सिटीजन लॉगइन(citizen login) पर क्लिक करके लॉगइन कर लेना है।

फिर आपके सामने फार्म दिखाई देंगा उसमें अपनी सारी जानकारी भर कर फार्म सबमिट (submit)कर देना है।

फार्म भरने का तरीका उपर बताए गए तरीके अनुसार ही होगा (कार्यकर्ता,आनलाइन आवेदन कैसे करें) आगे की पुरी प्रक्रिया इस लेख जाने।

PMMVY योजना में आवश्यक दस्तावेज(pmmvy important documents)

  • बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड या ई-श्रमिक कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक अकाउंट की पासबुक की फोटो कॉपी
  • बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी
  • माता-पिता का पहचान पत्र
  • फोन नंबर

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY) में किस्तें instrument.

पहली किस्त = अंतिम माहवारी से 150 दिन,अर्थात 5 महीने के अंदर ही पहली किस्त के लिए अप्लाई कर देना चाहिए। पहली किस्त में महिलाओं को ₹1000 की आर्थिक सहायता मिलती हैं इसके लिए महिलाओं को (फॉर्म 1 ए) भरना होगा, और ममता कार्ड फोटो कॉपी आधार कार्ड व पहचान पत्र की फोटो कॉपी और बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी को देना होता है।

दूसरी किस्त = दूसरी किस्त के लिए गर्भवती हो चुकी महिला को 7 महीने, अर्थात 180 दिन के अंदर आवेदन (अप्लाई) कर देना चाहिए। दूसरी किस्त में महिलाओं को ₹2000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है इसके लिए महिलाओं को फार्म (1 बी), ममता कार्ड ,पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, आदि की फोटो कॉपी जमा करानी होती है।

तीसरी किस्त = तीसरी किस्त मैं महिलाओं को ₹2000 प्राप्त होते हैं। इसमें जन्मे बच्चे का जन्म पंजीकरण करवाना जरूरी होता है, इसमें जन्मे बच्चे का जन्म पंजीकरण करवाना जरूरी होता है इसके लिए महिलाओं को फार्म (1 सी), ममता कार्ड पहचान पत्र , बैंक की पासबुक आदि की फोटो कॉपी जमा करानी होती है।

और बाकी के 1000रु ऐसी महिलाओं को मिलते हैं जो जननी सुरक्षा योजना का लाभ ले रही हो।

हमारी पोस्ट को पुरा पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत आभार, धन्यवाद ।

अन्य पढ़ें:-

आं.बा.महिलाएं ऐसे करें अपने केन्द्र का 100% मोबाइल वेरीफिकेशन। सबसे पहले!

आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान 2023,आवेदन फॉर्म:(I Am Shakti Udan Yojana Rajasthan)

आं.बा.कार्यकर्ता सामुदायिक कार्यक्रम का इंद्राज (सुचना) पोषण ट्रैकर एप पर ऐसे करे 2023.(samudayik karykram)

FAQ.

Q. प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की शुरुआत किसने कि?

Ans. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने ।

Q. पीएम मातृ वंदना योजना के लाभार्थि कौन होंगे?

Ans. केवल गर्भवती महिलाएं ।

Q.pmmvy योजना के अंतर्गत कितनी राशि मिलती है?

Ans. 6000रु

Leave a Comment