प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2024, ( क्या है, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, फॉर्म को अपडेट कैसे करें, स्टेटस कैसे चेक करें, फॉर्म ऑनलाइन हुआ है या नहीं कैसे चेक करें, ओफिसियल वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर,एप डाउनलोड कैसे करें)(pradhanmantri Matra Vandana Yojana 2023) (Update PMMVY Form)( PMMVY Form Status Check) (Check Online Status, Official Website, PUMMY App download, Helpline Number)
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) की शुरुआत, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा की गई है। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के तहत देश की सभी गर्भवती महिलाओं को ₹6000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। आप सभी महिलाएं इस योजना में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं।
हमारे द्वारा भरा गया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) का फॉर्म ऑनलाइन हुआ है या नहीं इसका पता करें तथा फॉर्म को अपडेट ( हमारे द्वारा गलत भर दी गई जानकारी को सही ) कैसे करें, ये सब जानकारी इस आर्टिकल मे आसन भाषा में दी गई है। इसे ध्यान से पुरा पढ़ें-
योजना का नाम | प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) |
कब शुरू हुई | 1 जनवरी 2017 से |
किसके द्वारा | केंद्र सरकार के द्वारा |
किसने की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने |
विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
लाभार्थी | गर्भवती महिलाएं |
योजना में लाभ | ₹6000 रुपए |
हेल्पलाइन नंबर | 011-23382393 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://pmmvy.nic.in/ |
MMVY का फॉर्म ऑनलाइन(Submit) हुआ है या नहीं खुद कैसे चेक करें (How To Check Online Status)
हमारे द्वारा भरा गया प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) का फॉर्म ऑनलाइन (सबमिट Submit) हुआ है या नहीं इसका पता करने के लिए आपको निचे बताए गए तरीके को ध्यान से पढ़ना है और अपने फोन से लाभार्थि के फॉर्म का स्टेटस जान लेना है कि लाभार्थी का फॉर्म ऑनलाइन हुआ है या नहीं –
1. सबसे पहले आपको PMMVY प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की वेबसाइट पर जाकर, अपनी आइडी (ID) को ईमेल, पासवर्ड ओर कैप्चा कोड डालकर लोगिन (login) कर लेना है
2. लोगिन (login) करते ही आप PMMVY के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे, जहां आपको उपर कि ओर =लाईन दिखाई दे रही होगी, उन तीन लाईन पर आपको क्लिक करना है
3. क्लिक करते ही आपके सामने 6 ऑप्शन दिखाई देंगे (निचे फोटो मे देखें) जिसमें से आपको तीसरे ( Search Beneficiary) सर्च बेनिफिशियरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
3. फिर आपके सामने ( लाभार्थी खोजें search Beneficiary ) का एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको तीन ओप्सन दिख रहे होंगे –
- लाभार्थी का नाम (Beneficiary Name)
- आधार संख्या (Aadhar Number)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
4. आपको इन तीनों में से किसी एक ओप्सन पर क्लिक करना है और फिर निचे उस जानकारी को भर देना है और विवरण प्राप्त करें (Fetch Detail) पर (क्लिक )दबाना है।
5. दबाते ही निचे, आपके द्वारा भरा गया लाभार्थी के फॉर्म कि सारी जानकारी आ जाएगी, जिसका अर्थ है कि आपके द्वारा भरा गया (PMMVY) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का फॉर्म ऑनलाइन (Submit) हो गया है।
(लाभार्थी की जानकारी में आपको, लाभार्थी का नाम, मोबाइल नंबर, आंगनबाड़ी केंद्र का नाम और एलएमपी की तारीख दिखाई देंगी)
- आप लाभार्थी के नाम पर क्लिक (दबाकर) करके उस लाभार्थी कि और भी सारी जानकारी देख सकते हैं) अगर कोई जानकारी आपको गलत दिखाई देती है तो आप उसे वापस सही कर सकते हैं, उसके लिए निचे और पढ़ें:-
PMMVY के फॉर्म को अपडेट कैसे करें (How To Update PMMVY Form)
हमारे द्वारा ऑनलाइन किए गए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के फॉर्म को अपडेट कैसे करें,या फॉर्म में गलत जानकारी भर जाने पर उस जानकारी को वापस किस तरह से, सही (सुधारे) करें।इसके लिए आपको निचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ना है और अपने फॉर्म में गलत जानकारी को सही भर लेना है-
1. सबसे पहले आपको PMMVY प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की वेबसाइट पर जाकर, अपनी आइडी (ID) को ईमेल, पासवर्ड ओर कैप्चा कोड डालकर लोगिन (login) कर लेना है
2. लोगिन (login) करते ही आप PMMVY के डैशबोर्ड पर पहुंच जाओगे, जहां आपको उपर कि ओर =लाईन दिखाई दे रही होगी, उन तीन लाईन पर आपको (दबाना ) क्लिक करना है
3. क्लिक करते ही आपके सामने 6 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको दूसरे ओप्सन ( Data Entry) पर क्लिक करना (दबाना) है। जिससे आपको फिर से 6 ओप्सन दिखेंगे उसमें से आपको दुसरे ओप्सन ( Update Beneficiary Registration Detail) पर (दबाना) क्लिक करना है।
4. दबाते ही आपके सामने, आपके द्वारा भरें गए प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के सभी फॉर्म दिखाई देंगे।इनमें से आपको जिस भी फॉर्म को अपडेट (Update) या सही करना है, उस फॉर्म के आगे आपको एडिट (Edit) लिखा हुआ दिख रहा होगा उस पर दबाना ( क्लिक करना) है।
5. फिर आपके सामने (लाभार्थि पंजीकरण में) लाभार्थी कि सारी जानकारी दिखाई देंगी। आपको जिस भी जानकारी को अपडेट (Update) या सही करना है उसे वापस भर कर सही जानकारी को भर देना है।
6. ओर फिर निचे ही निचे, सबमिट (Submit) वाले ऑप्शन पर दबाए ( क्लिक करें) । इस प्रकार आप लाभार्थी कि जानकारी को अपडेट या सही कर सकते हैं।
होम पेज पर जाएं | यहां क्लिक करें |
अधिकारिक वेबसाइट | यहां क्लिक करें |
आपने हमारे आर्टिकल को यहां तक पूरा पढ़ा, इसके लिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद।
Q. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की शुरुआत कब व किसने की ?
Ans. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने, 1 जनवरी, 2017 को
Q. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में महिलाओं को कितना पैसा मिलता है?
Ans. 6,000 रुपये
Q. क्या PMMVY का फॉर्म भरने के बाद उसमें परिवर्तन कर सकते हैं?
Ans. जी हां ! कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी इसी आर्टिकल में दी गई है.
अन्य पढ़ें:-
• प्रधानमंत्री फ्री सिलाई मशीन योजना
•महिला सम्मान बचत पत्र योजना 2023, फायदे, ब्याज दर, नियम,आवेदन