राजस्थान में नहीं बढ़ेगा आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय, अब होगी चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी

महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री डॉक्टर मंजू बाघमार ने बीते गुरुवार को विधानसभा में भाषण देते समय कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहयोगिनियों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में चरणबद्ध तरीके से वृद्धि की जाएगी

आंगनवाड़ी न्यूज़ अपडेट :- राजस्थान राज्य में आंगनबाड़ी सेविकाएं जिनको अपने मानदेय में बढ़ोतरी का बेहद इंतजार है, उनके लिए आज बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि बीते गुरुवार को विधानसभा के बजट के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि करने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जिसके चलते फिलहाल इनके मानदेय में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी।

Rajasthan Anganwadi Bharti 2024: जिले वार भर्ती, जल्द करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी यंहा

इसके बाद कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं जिम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका एवं सहयोगिनियों का मानदेय चरणबद्ध तरीके से बढ़ाया जाएगा।

आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में हुई थी 10% की बढ़ोतरी

महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने प्रश्न का जवाब देते हुए कहा, कि राज्य सरकार के घोषणा पत्र की पालना हम पूर्ण रूप से हमेशा करेंगे व उन्होंने बताया कि इसी दिशा में राज्य सरकार ने 1 अप्रैल 2024 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ी सहयोगिनियों व आंगनबाड़ी सहायिकाओं की मानदेय में 10% की वृद्धि की है।

आंगनबाड़ी लाभार्थी योजना 2024: गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे ₹2500 हर महीने और फ्री में स्वास्थ्य जांच

तत्काल मानदेय वृद्धि का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री ने बताया कि वर्तमान में आशा सहयोगिनियो को 10% मानदेय वृद्धि के साथ 1 अप्रैल 2024 से उनको लगभग 4500 रुपए मानते ही हर महीने दिया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने कहा कि फिलहाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनियों और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के वेतन में बढ़ोत्तरी करने के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन अभी नहीं है, लेकिन समय-समय पर चरणबद्ध तरीके से वेतन में वृद्धि की जाएगी।

अन्य पढ़े :-

गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाली सभी सुविधाएं

आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi Center)

Leave a Comment