राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023, छात्राओं को मिलेंगी ₹25000 रुपये की राशि, ऑनलाइन आवेदन

(राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना 2023)( क्या है, फॉर्म कब से शुरू होंगे, ऑनलाइन आवेदन, आवेदन फॉर्म, लाभार्थी, कृषि वर्ग (एग्रीकल्चर) की छात्राएं, लाभ, पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें, दस्तावेज, अधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर (Rajasthan Chhatra Protsahan Yojana 2023)(Kya hai, Online Apply, Application Form, PDF, Beneficiary) Benefits, Agriculture, Registration Form, Documents, Official Website, Helpline Toll Free Number)

भारत देश की बेटियों को, हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकारें समय-समय पर नई नई योजनाएं लागू करती रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने प्रदेश की सभी बेटियों/लड़कियों को कृषि क्षेत्र में, आगे बढ़ाने के लिए राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कर दी है। इस योजना के अंतर्गत जो भी लड़कियां कृषि से संबंधित पढ़ाई करने में रुचि रखती है, या अपना कैरियर बनाना चाहती है, उन सभी लड़कियों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। ताकि प्रदेश की सभी बेटियां, आर्थिक सहायता का उपयोग कर कृषि क्षेत्र की पढ़ाई लिखाई में बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकेंगी।

अगर आप भी राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ (प्रोत्साहन राशि) प्राप्त कर आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आइए, इस आर्टिकल(पेज) में विस्तार से जानेंगे कि इस योजना में आवेदन कैसे करें व प्रोत्साहन राशि कैसे प्राप्त करें। इसलिए इस पुरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें-

योजना का नाम राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना
किसके द्वारा शुरू हुईराजस्थान सरकार
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी
राज्य राजस्थान
विभाग राजस्थान कृषि विभाग
लाभार्थीकृषि विषय में अध्यनरत छात्राएं
सहायता राशि सहायता राशि-15,000 हजार से 40,000 रुपए तक राशि
अधिकारिक वेबसाइट यहां देखें
टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 0141 2927047

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना क्या है (What is RCPY Yojana)

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा की गई है। इस योजना का लाभ प्रदेश की ऐसी बेटियों/छात्राओं को दिया जाएगा जो कि कृषि संबंधित पढ़ाई करती हैं, या अपना कैरियर बनाना चाहती है। इस योजना में आवेदन करने वाली छात्राओं का नाम, सरकार के द्वारा लाभार्थि के तौर पर चुना जाएगा फिर सरकार के द्वारा उन लाभार्थियों को कृषि क्षेत्र में और आगे अध्यन प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। आर्थिक सहायता के रूप में सरकार छात्राओं को 15,000 हजार रुपए से लेकर 40,000 हजार रुपए तक की राशि प्रदान करेगी जो सीधे उनके बैंक खाते में जमा होगी। इस योजना मे 11 वीं कक्षा से लेकर ग्रेजुएशन तथा पीएचडी तक अध्ययन करने वाली छात्राओं को अलग-अलग राशि सहायता के रूप में दी जाएगी।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना राजस्थान (फ्री मोबाइल फोन योजना) इस योजना के अंतर्गत 10 अगस्त 2023 से राजस्थान प्रदेश कि सभी महिलाओं को (मुफ्त) फ्री में मोबाइल फोन दिये जा रहें हैं। जल्दी करें आवेदन

राजस्थान कृषि छात्रा प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश की अधिक से अधिक बेटियों को कृषि क्षेत्र आगे बढ़ाना और उनके मन में कृषि के प्रति रुचि पैदा करना है। जिससे लड़कियां भी कृषि क्षेत्र में भी आगे बढ़कर अपना योगदान दे सकें। लड़कियों का कृषि में योगदान बढ़ने से कृषि क्षेत्र में और भी नई नई रिसर्च होगी, जिससे और भी नये तरीकों का आविष्कार होगा।

राजस्थान सरकार का उद्देश्य यह है कि योजना में चयनित छात्राओं को, छात्रा प्रोत्साहन योजना के माध्यम से प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है ताकि प्रदेश की छात्राएं खेती से संबंधित विषय में भी रुचि ले, और नई-नई रिसर्च करें, ताकि देश में फसलों की क्वालिटी को सुधारा जा सके और कृषि क्षेत्र में भारत देश तथा राजस्थान प्रदेश, सबसे अधिक उत्पादन करने वाला देश बन सके।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना का लाभ एवं विशेषताएं (Benefits)

  • राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना को लागू किया गया है।
  • राजस्थान राज्य की कृषि क्षेत्र में अध्ययन करने वाली छात्राएं ही, इस योजना में आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना की मुख्य विशेषता यही है कि प्रदेश की छात्राओं को, कृषि (खेती) क्षेत्र में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहन करना है, इसलिए राजस्थान सरकार योजना के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी।
  • सरकार के द्वारा यह घोषणा की गई है कि, राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में 11वीं व 12वीं कक्षा में कृषि (खेती) की पढ़ाई के लिए छात्राओं को, ₹5000 रुपये तथा खेती की पढ़ाई (एग्रीकल्चर) में ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन करने पर छात्राओं को ₹25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • छात्राओं के द्वारा कृषि क्षेत्र में पीएचडी की पढ़ाई करने पर ₹40000 रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
  • प्रोत्साहन राशि को सरकार के द्वारा डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट छात्राओं के बैंक खाते में भेजे जाएंगे।
  • जिससे इस प्रोत्साहन राशि का उपयोग कर छात्राएं अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकेंगी।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में ये पात्रता होगी आवश्यक है (Eligibility)

  • इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी को राजस्थान का मूल निवासी अर्थात स्थाई नागरिक होना आवश्यक है।
  • राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में केवल छात्राएं ही आवेदन कर सकती हैं।
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि छात्रा, कृषि (खेती) क्षेत्र अर्थात एग्रीकल्चर विषय का अध्ययन किसी मान्यता प्राप्त सरकारी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) में कर रही हो।

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में आवश्यक दस्तावेज (Documents)

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्कूल या कॉलेज का आईडी कार्ड
  • मार्कशीट, पिछले वर्ष की अंक तालिका
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना मैं आवेदनऑनलाइन आवेदन(Online Apply)

  • राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान की एग्रीकल्चर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे, फिर आपको किसान सुविधाएं वाले बहुत सारे ऑप्शनो में से, छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि वाले ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा।
  • फिर आपको, छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें ऊपर की ओर लिखा होगा, आवेदन के लिए यहां क्लिक करें ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि
  • अब आपके स्क्रीन पर इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें मांगी गई सभी जानकारियों को आपको सही-सही, ध्यान पूर्वक भरनी लेनी है।
  • सभी जानकारी भर लेने के बाद, आपको मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो को अपलोड कर देना हैं।
  • अपलोड करके आपकोनीचे की तरफ दिखाई दे रहे, सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना में, अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
होम पेज पर जाएंयहां क्लिक करें
अधिकारिक वेबसाइट यहां पर क्लिक

राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर(Helpline Number)

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको राजस्थान छात्रा प्रोत्साहन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। अगर आपको इस योजना में किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी प्राप्त करना है, या शिकायत दर्ज करवाने चाहते हैं, तो आप इन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं:- हेल्पलाइन नंबर – 0141 2927047

Q.छात्रा प्रोत्साहन योजना किस राज्य में लागू है?

Ans. राजस्थान राज्य में

Q.छात्रा प्रोत्साहन योजना की शुरुआत किसने की?

Ans.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने

Q.छात्र प्रोत्साहन योजना राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. 0141-2927047

Q.छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ किसे दिया जाएगा?

Ans. कृषि (खेती) क्षेत्र की पढ़ाई करने वाली छात्राओं को

Q.राजस्थान छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत छात्रों को कितनी सहायता राशि मिलेगी?

Ans. ₹15000 रुपए से लेकर ₹40000 रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

अन्य पढ़ें:-

• राजस्थान फ्री फूड पैकेट योजना

• आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान

• प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

Leave a Comment