आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान 2024,आवेदन फॉर्म:(I Am Shakti Udan Yojana Rajasthan)

आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान 2024,(क्या है, कब शुरू हुई, उद्देश्य ,लाभ क्या-क्या है, आवेदन कैसे करें, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, लाभार्थी, पात्रता, दस्तावेज, ऑफिशियल वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, आदि जाने…)(I Am Shakti Udan Yojana Rajasthan 2024 in Hindi)(kya hai, kab shuru hui, Labh kya kya hai, Apply kaise kare, Online apply kaise kare, Registration, Eligibility, Documents, Official website Helpline no. etc…)

महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य, आर्थिक सहायता एवं उचित कल्याण प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार समय-समय पर कई योजनाएं लागू करती रहती है। एक बार फिर से महिलाओं के बेहतर स्वास्थ स्तर के लिए सरकार ने एक कल्याणकारी योजना शुरू की है जिसका नाम ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ रखा गया है, जिसे उड़ान योजना के नाम से भी जाना जाता है। आपको बता दें कि करीब 200 करोड रुपए का बजट इस योजना के लिए तय किया गया है। इस योजना में राजस्थान सरकार महिलाओं और बालिकाओं को फ्री में सैनिटरी नैपकिन (पैड) दे रही है जो कि राजस्थान राज्य मे स्थित सरकारी कॉलेजों, सरकारी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रो के द्वारा वितरित किए जाएंगे।

आइए इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जानते हैं कि, ‘उड़ान योजना’ क्या है, और इस योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन कैसे करें ।

आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान

योजना का नामउड़ान योजना
राज्य राजस्थान
कब शुरू हुई 19 नवंबर 2021
किसने शुरू की राजस्थान सरकार (मुख्यमंत्री के द्वारा)
विभाग महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उद्देश्यमहिलाओं को फ्री में सेनेटरी नैपकिन देना
हेल्पलाइन नंबर181
होम पेज होम पेज पर जाएं

राजस्थान उड़ान योजना क्या है ( What is Rajasthan Udan Yojana)

राजस्थान सरकार के 3 साल पूरे होने की खुशी में ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ को लागू किया गया, इस योजना में मुख्यत राजस्थान की महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर ध्यान दिया या गया है। आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान, को सुचारू रूप से चलाने का कार्य ‘महिला एवं बाल विकास विभाग’ मंत्रालय को दिया गया है।सरकार के द्वारा ‘उड़ान योजना’ के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं और महिलाओं को फ्री में सैनिटरी नैपकिन (पैड) का वितरण किया जाएगा।

आई एम शक्ति उड़ान योजना का उद्देश्य (Objective)

आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान का मुख्य उद्देश्य यही है कि राजस्थान की महिलाओं के जीवन स्तर व स्वास्थ्य स्तर में सुधार लाना, ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। बता दें कि इस योजना के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं को फ्री मे सेनेटरी नैपकिन (पैड के पैकेट) उपलब्ध करवाएं जाएंगे, इस योजना के अंतर्गत चयनित किए गए आंगनवाड़ी केंद्रों, सरकारी कॉलेजों व स्कूलों के द्वारा सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया जाएगा। आपके क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र में सैनिटरी नैपकिन का वितरण हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी आप आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर प्राप्त कर सकती हैं। सरकार ने आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान के तहत फ्री में सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिए तकरीबन 200 करोड़ रुपए का बजट भी तय किया गया है

आई एम शक्ति उड़ान योजना में पात्रता (Eligibility)

  • राजस्थान की स्थाई महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • किशोरी बालिकाएं और महिलाएं इस योजना में पात्र होंगी।
  • 10 साल से 45 साल की महिलाएं योजना में पात्र होंगी।
  • योजना के तहत जो नियम और शर्तें निर्धारित कि गई उनके अन्तर्गत ही फायदा मिलेगा।

आई एम शक्ति उड़ान योजना में आवेदन (Apply)

  • राजस्थानी सरकार ने हाल ही में ‘उडान योजना’की शुरुआत राजस्थान राज्य की सभी महिलाओं और किशोरी बालिकाओं के लिए की गई है। राजस्थान सरकार ने अभी तक ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान ‘ में आवेदन कैसे करें, इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है,
  • ‘आई एम शक्ति उड़ान योजना’ में (आवेदन) लाभ प्राप्त करने के लिए आप अपने नजदीकी (गांव के) आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या आशा सहयोगिनी से सम्पर्क करके, उन्हें जरुरी दस्तावेज देकर, इस योजना का लाभ (सैनिटरी नैपकिन) प्राप्त कर सकेंगी।

आई एम शक्ति उड़ान योजना में दस्तावेज(Documents)

  • आधार कार्ड
  • मुल निवास प्रमाण पत्र
  • आवेदक का स्थाई पता
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर

आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान, कि विशेषताएं

  • योजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया जाएगा जिससे ग्रामीण इलाके की महिलाओं को योजना का फायदा प्राप्त हो सके।
  • योजना से पहले जहां महिलाओं को अपनी जेब से सैनिटरी नैपकिन खरीदने पड़ते थे अब योजना के आने से उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा।
  • आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान का लाभ बिना किसी भेदभाव किये हुए, राजस्थान राज्य की सभी महिलाओं और किशोरि बालिकाओं को मिलेगा।
  • योजना के अंतर्गत सभी महिला लाभार्थियों को हर महीने 12 सैनिटरी नैपकिन मिलेंगी। सैनिटरी नैपकिन का वितरण सभी महिलाओं को एक दम फ्री होगा, जिसके लिए महिलाओं को एक रुपया भी नही देना होगा।
  • राजस्थान राज्य की महिलाओं को फ्री मे सेनेटरी नैपकिन वितरण के लिए सरकार ने तकरीबन 200 करोड़ रुपए का बजट भी तय किया गया है।

आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान का हेल्पलाइन नंबर व अधिकारीक वैबसाइट (Helpline Number)

आई एम शक्ति उड़ान योजना क्या है, इस योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें ये सब महत्वपूर्ण जानकारियां हमने आपको इस आर्टिकल में प्रदान की गई। अगर आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने या योजना से संबंधित किसी भी प्रकार कि शिकायत करना चाहते हैं तो आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर 181 पर सम्पर्क करें। ओफिसियल वेबसाइट

अन्य पढ़ें:-

(PMMVY) प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मैं ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 2023.

आंगनवाड़ी केंद्र

आं.बा.कार्यकर्ता सामुदायिक कार्यक्रम का इंद्राज (सुचना) पोषण ट्रैकर एप पर ऐसे करे 2023.(samudayik karykram)

FAQ.

Q. उड़ान योजना का लाभ कहा जाकर प्राप्त कर सकते हैं?

Ans. आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी स्कूलों, व सरकारी कॉलेजों मैं

Q. निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन योजना (उड़ान योजना) किस राज्य में चल रही है?

Ans. राजस्थान

Q. आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान का लाभ किसे मिलेगा

Ans. राजस्थान राज्य की महिलाओं और बालिकाओं को

Q. आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान, की शुरुआत किसने की और कब ?

Ans. राजस्थान राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत ने, 19 नवंबर 2021 को

Q. आई एम शक्ति उड़ान योजना राजस्थान, मे किसी भी प्रकार कि जानकारी प्राप्त करने,व शिकायत करने हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. 181

Q. आई एम शक्ति उड़ान योजना मैं क्या लाभ दिया जा रहा है?

Ans. सेनेटरी नैपकिन का (पैड के पैकेट)

Leave a Comment